नौकरी। IBPS क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। IBPS ने हाल ही में क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को जारी किया था। जो भी उम्मीदवार इस प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे और मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपने प्रवेश पत्र को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा?
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ओर से क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा 08 अक्टूबर, 2022 को आयोजित होनी है। परीक्षा देशभर में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 200 अंकों के बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। इन सवालों को सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 160 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगा।
इतने पदों पर होगी भर्ती:-
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ओर से इस भर्ती के माध्यम से क्लर्क के 6,035 रिक्त पदों पर नियुक्त की जाएगी। यह भर्ती 11 बैंकों में रिक्त पदों के लिए जारी की गई है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन आदि के माध्यम से किया जाएगा।