ICC Awards: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साल 2024 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है. हालांकि इस पुरस्कार के लिए भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ ही इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट, इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस भी नामित थे लेकिन बुमराह ने इन सभी को पछाड़ दिया और ये पुरस्कार अपने नाम कर लिया.
स्मृति मंधाना बनी सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर
वहीं, बात करें महिला क्रिकेट की तो, भारत के करिश्माई सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आईसीसी की साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया है. भारत की उपकप्तान मंधाना ने साल 2024 में 13 पारियों में 474 रन बनाए, जो किसी कैलेंडर वर्ष में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बाए हाथ की बल्लेबाज 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही.
2024 में बुमराह ने किया प्रभावित
बता दें कि बुमराह ने हाल ही में हुए टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे किए थे. साथ ही बुमराह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 13 मैच में 14.92 की औसत और 30.16 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट चटकाए, जो पारंपरिक प्रारूप में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
वहीं, आईसीसी ने पर्थ में बुमराह के मैच का रुख बदलने वाले स्पैल को उनके सबसे यादगार प्रदर्शन में से एक माना था जिसकी बदौलत भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की.
इसे भी पढें:-उत्तराखंड ने रचा इतिहास, यूसीसी लागू करने वाला बना देश का पहला राज्य, अब इन नियमों का रखना होगा ध्यान