हेल्थ। कड़ी धूप में ज्यादा चलने या डेली रूटीन में कोई बदलाव होने से थकावट के कारण सिर में दर्द होना एक नॉर्मल समस्या है। यह दर्द पेन किलर लेने या कुछ देर आराम करने से खुद ठीक हो जाता है। लेकिन, कुछ लोग जो माइग्रेन की गंभीर बीमारी से पीड़ित होते हैं उन्हें घंटो और कभी-कभी कई दिनों तक सिर का भयानक दर्द झेलना पड़ता है।
माइग्रेन लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है, जो कभी भी ट्रिगर हो जाती है। यही कारण है कि माइग्रेन के मरीजों को इस बीमारी के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है, ताकि वे अपना ख्याल रख सकें। माइग्रेन के दर्द को तुरंत ठीक करना मुश्किल है, लेकिन लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव और डाइट में कुछ हेल्दी फूड्स शामिल करके दर्द से बचाव और कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं माइग्रेन के मरीजों के लिए डाइट टिप्स-
ओमेगा 3 फैटी एसिड को करें शामिल:-
एक्सपर्ट्स के अनुसार जिन फूड्स को खाने से सूजन कम या खत्म होती है वे फूड्स माइग्रेन में काफी फायदेमंद होते हैं। ओमेगा 3 फैटी एसिड्स का बेहतरीन सोर्स है। ओमेगा 3 के लिए फिश, अखरोट, अलसी, ऑलिव ऑयल और वेजिटेबल ऑयल को डाइट में शामिल कर सकते हैं।
ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं:-
हेल्दी रहने के लिए उचित मात्रा में पानी पीना हर किसी के लिए बहुत जरूरी होता है। डॉक्टर्स खासतौर पर माइग्रेन के मरीजों को हमेशा हाइड्रेटेड रहने की सलाह देते हैं। पानी की कमी माइग्रेन का ट्रिगर हो सकता है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लिक्विड लेने की कोशिश करें।
घर में बना ताजा खाना ही खाएं:-
माइग्रेन के मरीजों के लिए बासी और प्रोसेस्ड फूड ट्रिगर का काम कर सकता है। चॉकलेट और पैक्ड सॉसेज में बीटा-फेनिलथाइलामाइन होता है, जो माइग्रेन के दर्द को बढ़ा सकता है। इसीलिए एक्सपर्ट्स ताजा खाना खाने की सलाह देते हैं।