इग्नू: जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के तहत जुलाई सत्र में दाखिले की ऑनलाइन आवेदन पत्र की तिथि 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। छात्रों को यह सुविधा ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड के तहत मिल रही है। इससे पहले छात्र 11 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते थे। इग्नू प्रशासन के मुताबिक छात्र इसके लिए बहुत दिनों से मांग कर रहे थे। छात्रों की मांग पर जुलाई सत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ाई गई है। स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिले के लिए इच्छुक छात्र उक्त माध्यमों में ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। हालांकि यह राहत डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट प्रोग्राम के कोर्स में नहीं मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र ssc@ignou.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कार्यालय के समय में 011-29572513, 29572514 पर कॉल कर सकते हैं।