नई दिल्ली। आईआईटी दिल्ली (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) शनिवार को अपना 52वां दीक्षांत समारोह पारपंरिक तरीके से आयोजित करने जा रहा है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पिछले डेढ़ साल से उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। इसके बाद से फिजिकल मोड से आयोजित होने वाला दीक्षांत समारोह पहला कार्यक्रम है। इसमें यूजी, पीजी, ड्यूल डिग्री, पीएचडी, गोल्ड मेडल अवार्ड प्राप्त करने वाले 2117 छात्रों को डिग्री व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। छह पूर्व छात्रों को विशिष्ट एलुमिनाई पुरस्कार, चार स्नातक स्वर्ण पदक और एक पूर्व छात्र को विशिष्ट सेवा पुरस्कार दिया जा रहा है। आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. वी रामगोपाल राव ने शुक्रवार को बताया कि कार्यक्रम में पूर्व छात्रा पद्मश्री वारियर को मुख्य अतिथि बनाया जा रहा है। वह प्रतिष्ठित संस्थान फैबल की सीईओ भी है। कार्यक्रम के आगाज में प्रो. राव संस्थान की रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके बाद समारोह का आगाज होगा। इसके अलावा एलुमिनाई अवार्ड 2021 भी दिया जाएगा। इसमें शिक्षण व अनुसंधान श्रेणी, उद्यमिता, कॉरपोरेटर नेतृत्व व विशिष्ठ एलुमिनाई सेवा पुरस्कार शामिल है।