IMD Weather: मौसम का बदला मिजाज, यूपी बिहार में गर्मी से बुरा हाल, दिल्‍ली में बारिश के आसार 

IMD Weather: देशभर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. ऐसे में राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में शनिवार को बारिश हुई, जिसके बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, रविवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, साथ ही तेज हवाएं भी चलने के आसार है.

इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम के औसत तापमान से 4.1 डिग्री अधिक था.

उत्तर प्रदेश में मौसम का बदलाव

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई थी, अभी तक बारिश नहीं हुई है, जबकि अधिकतर जिलों में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. हालांकि मौसम विभाग ने 16 मार्च को यूपी के 45 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है. जबकि 17 मार्च को मौसम शुष्क रहने के आसार है.

बिहार में गर्मी का प्रकोप

इसके अलावा, बिहार में भी मार्च के महीने में ही जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो खगड़िया में सबसे अधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अन्य जिलों में भी अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अगले कुछ दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है. ऐसे में मार्च के अंत तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की चलते कुछ जगहों पर बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ हफ्तों में लू चलने की भी संभावना है.

इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा भाग्‍य का साथ और किसे होना पड़ेगा निराश, जानिए सभी राशियों का हाल


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *