Republic Day Parade 2024: इस बार कर्तव्य पथ की परेड होगी खास, फ्रांस के राष्‍ट्रपति ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

India 75th Republic Day Celebration : इस बारकर्तव्य पथ पर होने वाली परेड कुछ खास होगी. अभी तक हमेशा परेड की शुरुआत सैन्य बैंड के साथ होती आई है, लेकिन देश के इतिहास में पहली बार देशभर की 100 महिला सांस्कृतिक कलाकार पारंपरिक वाद्यों के साथ परेड का आगाज करेंगी.

India 75th Republic Day: फ्रांस के राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

वहीं, गणतंत्र दिवस के इस समारोह में  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां मुख्य अतिथि हैं. बता दें कि इमैनुएल मैक्रां गुरुवार को ही भारत पहुंच गए थे. शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट साझा कर सभी भारतीयों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ‘मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी, भारतीय लोगों, गणतंत्र दिवस की बधाई. आपके साथ खुश और गौरवान्वित हूं. चलिए उत्सव मनाते हैं’

पीएम मोदी ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित लोगों को दी शुभकामनाएं

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित लोगों को बधाई दी और कहा कि भारत उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट साझा कर कहा कि ‘हम उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी लोगों को अपने काम से प्रेरित करते रहेंगे.’

कर्तव्य पथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि ‘कर्तव्य पथ को सुरक्षा के लिहाज से कई जोन में बांटा गया है. साथ ही कई वीआईपी और आम जनता की सुविधा का ध्यान रखा गया है और सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी. खुफिया एजेंसी, दिल्ली पुलिस केंद्रीय एजेंसियों को कई तरह की सूचनाएं मिली हैं और इन सभी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढ़े:- Republic Day: पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा C-295 एयरक्राफ्ट, 48 महिला अग्निवीर भी लेंगी हिस्‍सा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *