India Pakistan : पाकिस्तान के ड्रोन द्वारा किए गए हमलों के बाद कड़ा जवाब देते हुए भारत ने रफीकी, मुरीद, चकलाला और रहीम यार खान में पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए हैं। जानकारी के मुताकिब, सुक्कुर और चुनिया में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों, पसरूर में रडार साइट और सियालकोट विमानन बेस को भी निशाना बनाया गया।
पाक नागरिक क्षेत्रों को बना रहा है निशाना
उन्होंने कहना है कि पाकिस्तान ने नागरिक क्षेत्रों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए लंबी दूरी के हथियारों और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया।
इस दौरान विंग कमांडर ने कहा कि, “भारतीय सशस्त्र बलों ने इन खतरों को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया। जबकि उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर में भारतीय वायु सेना के स्टेशनों और उपकरणों और कर्मियों को सीमित नुकसान हुआ है।” इस बात पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कायरतापूर्ण कृत्य करते हुए एक चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर सहित नागरिक क्षेत्रों पर हमला किया है इस हरकत के लिए उसे बड़ा भुगतान करना पड़ेगा।
भारतीय वायुसेना ने इन जगहों पर किए हमले
विंग कमांडर सिंह का कहना है कि, रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनिया में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमारे लड़ाकू विमानों से हवा में दागे गए सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
पाकिस्तान के झूठ दावे को किया बेनकाब
जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने कहा कि, पाकिस्तान के दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान को चिह्नित करते हुए वायुसेना अधिकारी ने आदमपुर में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा में हवाई अड्डों, नगरोटा में ब्रह्मोस बेस को नष्ट करने जैसे दावों को फर्जी बताया।
उन्होंने कहा, “भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।” अधिकारियोंका कहना है कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार भारी गोलाबारी कर नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है।
इसे भी पढ़ें :- गर्मी में रामलला की नित्य सेवा में किए गए बदलाव, गर्भगृह में लगे कूलर, जल्द ही मंदिर परिसर में सत्संग हाल का होगा उद्घाटन