हिमाचल प्रदेश। भारत-श्रीलंका के बीच 26 और 27 फरवरी को होने वाले दो टी-20 क्रिकेट मैचों के लिए मेहमान और मेजबान टीमें शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। श्रीलंका की टीम कप्तान दासुन शनाका की अगवाई में विशेष विमान से दोपहर 12:30 बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरेगी।
वहीं टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में गगल हवाई अड्डे पर 3:20 बजे लैंड करेगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को स्पेशल बसों के माध्यम से कंडी स्थित रेडीसन ब्लू होटल पहुंचाया जाएगा। कांगड़ा हवाई अड्डे पर खिलाड़ियों से किसी को भी मिलने नहीं दिया जाएगा।
इसके लिए हवाई अड्डे पर अलग कोरिडोर बनाया गया है। होटल में कुछ देर आराम करने के बाद श्रीलंकाई टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अभ्यास के लिए भी आएगी। हालांकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अभ्यास का शेड्यूल जारी नहीं किया है।