समरकंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान उनके साथ उजबेकिस्तान, चीन, रूस, ईरान व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने बैठक के बाद हिंदी में सभी राष्ट्राध्यक्षों को संबोधित किया। थोड़ी देर बाद वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ समिट को संबोधित किया। उन्होंने कहा, इस साल भारत की अर्थव्यवस्था के 7.5 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है। मुझे खुशी है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। पीएम मोदी ने कहा, हम प्रत्येक सेक्टर में इनोवेश का समर्थन कर रहे हैं।
भारत को बनाना है मैन्युफैक्चरिंग हब :-
पीएम मोदी ने कहा, कोराना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध ने ग्लोबल सप्लाई चेन को बाधित किया है। ऐसे में हमारा लक्ष्य भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर है। उन्होंने कहा, भारत में इस समय 70 हजार से ज्यादा स्टार्टअप और 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न हैं। हम हर सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा दे रहे हैं।
अगले साल भारत में होगी एससीओ बैठक:-
शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन की भारत अगले साल मेजबानी करेगा। इस मौके पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इसके लिए भारत को बधाई दी। उन्होंने कहा, “हम अगले साल भारत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक का समर्थन करते हैं।