अयोध्या। अयोध्या में दिवाली मनाने के बाद बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। वह यहां हर साल की तरह इस बार भी गोरखपुर के वन ग्राम जंगल तिनकोनिया में वनटांगिया परिवारों के साथ दिवाली मनाएंगे। इस दौरान गोरखपुर-महराजगंज के करीब चार हजार से अधिक वनटांगिया कार्यक्रम स्थल पर जुटेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री वनटांगियों को 3.27 करोड़ की तीन विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर उपहार के साथ योजनाओं का स्वीकृति पत्र भी सौंपेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से बृहस्पतिवार की सुबह हेलिकाप्टर से सीधे जंगल तिनकोनिया पहुंचेंगे। वहां बने जर्मन हैंगर में गोरखपुर के पांच वन ग्राम एवं महराजगंज के 18 वन ग्राम के चार हजार से अधिक वनटांगिया को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच से स्वीकृति पत्र एवं उपहार प्रदान करने के बाद डेटोनेटर का बटन दबा कर दिवाली की फुलझड़ियां एवं पटाखे भी छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के संबंध में बुधवार को पूरे दिन प्रशासनिक महकमा जुटा रहा। डीएम विजय किरन आनंद, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर समेत सभी विभागों के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर तैयारियों को अंतिम रूप दिलाया।