नई दिल्ली। चीन की बढ़ती समुद्री ताकत के बीच भारतीय नौ सेना भी अपनी क्षमता बढ़ाने जा रही है। उम्मीद है कि इसी महीने भारतीय नौ सेना के बेड़े में जंगी जहाज आईएनएस विशाखापट्टनम पूरी तरह शामिल हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो यह जहाज 18 नवंबर तक कमीशन होने की पूरी उम्मीद है। नौ सेना ने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि भारत ने 28 अक्तूबर को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स से पहला स्वदेशी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर पोत ‘पी13बी’ प्राप्त कर लिया है। इसे नौ सेना में आईएनएस विशाखापत्तनम के नाम से जाना जाएगा। इसी के साथ उम्मीद की जा रही है कि आईएनएस वेला को भी इसी महीने के अंत तक नौ सेना में कमीशन कर लिया जाएगा। इन दोनों जहाजों का निर्मात मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स द्वारा किया गया है। हालांकि आईएनएस वेला को डिजाइन फ्रांसीसी नौसैनिक समूह ने किया है।