जम्मू-कश्मीर। दिवाली पर प्रदेश के साढ़े चार लाख सरकारी कर्मचारियों को जम्मू कश्मीर सरकार ने मकान किराया भत्ते (एचआरए) में एक से तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। कर्मचारियों को एक जुलाई 2021 से बढ़ा हुआ एचआरए मिलेगा। अब प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मियों की तर्ज पर एचआरए दिया जाएगा। वित्त विभाग के वित्त आयुक्त अटल डुल्लू की तरफ से जारी आदेश के तहत सभी मेट्रो शहरों (एक्स क्लास शहर) में तैनात प्रदेश के कर्मचारियों को एक जुलाई से मूल वेतन का 27 फीसदी एचआरए मिलेगा। पहले मूल वेतन का 24 फीसदी एचआरए ही कर्मचारियों को मिलता था। वाई श्रेणी में आने वाले राजधानी शहरों जम्मू और श्रीनगर में तैनात कर्मचारियों को मूल वेतन का 18 फीसदी एचआरए मिलेगा। पहले यह 16 फीसदी था। अन्य तमाम शहर जेड श्रेणी में आते हैं, जहां तैनात कर्मचारियों को मूल वेतन का नौ फीसदी एचआरए मिलेगा। पहले यह आठ फीसदी मिल रहा था।