Indian Navy: अरब सागर में समुद्री डकैती को रोकने के लिए तैनात भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने माल्टा का झंडा लगे एक मालवाहक जहाज एमवी रुएन (MV Ruen) को हाईजैक होने से बचाया. इमरजेंसी मैसेज मिलने पर नौसेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट और युद्धक जहाज को भेजा. नौसेना माल्टा के जहाज पर नजर बनाए हुए है.
Indian Navy: सबसे पहले मदद के लिए पहुंची भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना ने बताया कि स्थिति पर तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय नौसेना ने अपने सर्विलांस एयरक्राफ्ट को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया. इसके साथ ही नौसेना ने एंटी पाइरेसी पेट्रोल युद्धक जहाज को भी माल्टा के जहाज की मदद के लिए भेजा. हाईजैक हुए माल्टा के जहाज के पास सबसे पहले भारतीय नौसेना के जहाज पहुंचे. नौसेना बारीकी से जहाज पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल यह जहाज सोमालिया के तट की ओर आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें :- 30 दिसंबर को श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अयोध्याधाम के विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
Indian Navy: छह लोगों ने किया हाईजैक
18 क्रू मेंबर वाले जहाज को 6 लोगों ने हाईजैक कर लिया. भारतीय नौसेना ने बताया कि माल्टा के मालवाहक जहाज पर 18 क्रू मेंबर तैनात हैं. क्रू के सदस्यों ने UKMTO पोर्टल पर 14 दिसंबर 2023 को एक संदेश भेजा था, जिसमें जानकारी दी गई थी कि छह अज्ञात लोग जहाज की ओर बढ़ रहे हैं. इस सूचना पर नौसेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने सर्विलांस एयरक्राफ्ट को माल्टा के जहाज की मदद के लिए भेज दिया.
Indian Navy: व्यापारी जहाजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध भारतीय नौसेना
जानकारी के अनुसार, अभी तक हाईजैक की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. कहा जा रहा है कि हाईजैक किए गए जहाज पर सोमालिया (Somalia) के समुद्री डाकू हो सकते हैं. जहाज फिलहाल सोमालिया के तट की ओर बढ़ रहा है. समुद्री डकैती रोधी गश्त के लिए अदन की खाड़ी में तैनात इंडियन नेवी के एक युद्धपोत ने आज तड़के एमवी रुएन का रास्ता रोक लिया है.
इलाके में अन्य एजेंसियों/एमएनएफ के साथ मिलकर पूरे स्थिति की निगरानी की जा रही है. भारतीय नौसेना ने इस इलाके में समुद्री अपराधों को रोकने के लिए सबसे पहले प्रतिक्रिया दी है. अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों और मित्र देशों के साथ भारतीय नौसेना व्यापारी जहाजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें :- राष्ट्रपति भवन पहुंचे ओमान के सुल्तान, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने किया स्वागत