Indonesia: इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के पास डूबी नाव, 15 की मौत, 19 लापता

Indonesia news updates: इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में सोमवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। जहां 40 लोग सवार एक नाव सुलावेसी द्वीप के करीब डूब गई, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में अभी भी 19 लोग लापता बताए जा रहे है। फिलहाल मौके पर रेश्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है।

हालांकि, इंडोनेशिया की रेस्क्यू एजेंसी ने बताया कि फेरी में सवार छह लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि अभी 19 लोग अभी भी लापता हैं। फिलहाल फेरी के डूबने की वजह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है।खोजी और बचाव एजेंसी के अधिकारी मोहम्मद अराफह ने कहा कि सभी मृतकों का शिनाख्‍त कर ली गई है। और शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, बचाए गए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यात्री इस नाव से दक्षिण-पूर्व सुलावेसी प्रांत की राजधानी केंदारी से 200 किलोमीटर दूर मुना द्वीप की खाड़ी पार कर रहे थे। तभी अचानक फेरी डूब गई और यह हादसा हो गया। आपको बता दें कि इंडोनेशिया में फेरी परिवहन का अहम जरिया हैं। खासकर देश के 17 हजार द्वीपों के बीच सफर के लिए यह सबसे महत्‍वपूर्ण है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *