नई दिल्ली। आईआईटीएफ-2021 में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। दो साल बाद लगने वाले इस मेले में इस बार प्रगति मैदान या सप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर कोई भी टिकट काउंटर नहीं होगा। पांच दिनों तक व्यापारिक दिवस के तौर पर चलने के बाद शुक्रवार से सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में प्रवेश का मौका मिलेगा। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रोजाना अधिकतम 25000 दर्शकों को ही मेला में प्रवेश कर सके, इसलिए टिकटों की बिक्री को सीमित कर दिया गया है। पहले की तुलना में तीन गुना अधिक क्षेत्र में इस बार व्यापार मेला आयोजित किया गया है। आईआईटीएफ का आयोजन 14-27 नवंबर के दौरान किया जा रहा है। इस दौरान आगंतुकों को सुझाव दिया गया है कि नजदीकी मेट्रो स्टेशनों से ही अग्रिम टिकट खरीद ले कर ही मेला में जाने की तैयारी करें। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर, दिल्ली के 65 मेट्रो स्टेशनों पर भी टिकट उपलब्ध हैं।