नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के लिए सभी आठ टीमों ने रिटेन लिस्ट जारी कर दी है। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं हैदराबाद, राजस्थान और बैंगलोर ने तीन-तीन खिलाड़ी रिटेन किए हैं। पंजाब ने सबसे कम दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। मुंबई ने रोहित को 16 करोड़ रुपये पर रिटेन किया। उनकी सैलरी में एक करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। पिछले सीजन उन्हें 15 करोड़ रुपये मिल रहे थे। वहीं विराट कोहली को बैंगलोर 15 करोड़ रुपये फीस के तौर पर देगी। पिछले सीजन उन्हें 17 करोड़ रुपये मिल रहे थे। यानी उनकी फीस से दो करोड़ रुपये कट गए हैं और रोहित को कोहली से ज्यादा फीस मिलेगी। रवींद्र जडेजा को चेन्नई ने 16 करोड़ रुपये में और ऋषभ पंत को दिल्ली ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं एमएस धोनी ने चेन्नई के फैंस को खुशखबरी दी। चेन्नई ने उन्हें रिटेन किया है। उन्हें 12 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलेंगे। पिछले सीजन उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपये थी। उनकी सैलरी से तीन करोड़ रुपये कटे हैं। यानी जडेजा और पंत को अब धोनी से ज्यादा सैलरी मिलेगी।