जम्मू-कश्मीर। जम्मू के युवा तेज गेंदाबज उमरान मलिक को आईपीएल में किए गए प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने वाली इंडिया-ए टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने इंडिया-ए टीम का ऐलान किया है। टीम की कमान प्रियांक पांचाल को सौपी गई है। टीम में पृथ्वी शॉ, राहुल चाहर, नवदीप सैनी जैसे युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मलिक को उनके चयन पर बधाई दी है। इंडिया प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उमरान मलिक सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उन्हें 152.95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्हें टी-20 विश्व कप में इंडिया टीम का नेट गेंदबाज भी चुना गया था। उमरान ने आईपीएल और फिर जम्मू-कश्मीर के लिए सैयद मुश्ताक अली टाफी में शानदार गेंदबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। उमरान मालिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चार मुकाबलों में छह विकेट झटके हैं। 21 वर्षीय मलिक ने अपने करियर में अब तक लिस्ट ए का एक और आठ टी-20 मैच खेले हैं। मलिक ने अपनी तेजगेंदबाजी से विराट कोहली को भी प्रभावित किया था। शहर के गुज्जर नगर के रहने वाले उमरान मलिक अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित करेंगे। इंडिया-ए की टीम 23-26 नवंबर को ब्लोमफ़ोन्टेन में पहला चार दिवसीय मैच,29 नवंबर से 2 दिसंबर तक दूसरा और6 से 9 दिसंबर तक तीसरा मैच खेलेगी।