नई दिल्ली। वरिष्ठ IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला को सीमा सशस्त्र बल का नया डीजी नियुक्ति किया गया है। रश्मि शुक्ला 1988 बैच की महाराष्ट्र कैडर की IPS ऑफिसर हैं। फिलहाल वह सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में अतिरिक्त डीजी के पद पर तैनात थीं। कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने रश्मि शुक्ला के नाम को मंजूरी दी थी, जिसके कार्मिक मंत्रालय ने इसके आदेश जारी कर दिए। रश्मि शुक्ला 30 जून 2024 तक सशस्त्र सीमा बल के डीजी पद पर अपनी सेवाएं देंगी।
मालूम हो कि जब वर्ष 2019 में शिवसेना नेता संजय राउत और एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के फोन टैप होने के आरोप लगे थे तो उस वक्त रश्मि शुक्ला ही महाराष्ट्र पुलिस के खूफिया विभाग की प्रमुख थीं। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं दी थी, जिसके बाद रश्मि शुक्ला ने कोर्ट में अर्जी दायर कर उन्हें आरोप मुक्त करने की अपील की थी
एसएसबी नेपाल और भूटान सीमा की रक्षा करने वाला बल है। यह गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सात केंद्रीय सुरक्षा बलों में से एक है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। साल 1963 में इसकी स्थापना की गई थी।