ISRO: इसरो की एक और सफलता, रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल तकनीक का तीसरा परीक्षण भी सफल

ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार को बताया कि उसने अपनी रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल तकनीक का तीसरी बार सफल परीक्षण किया. रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल तकनीक का मतलब प्रक्षेपण यान को दोबारा इस्तेमाल करने की तकनीक से है.

इसरो ने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा अधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रक्षेपण यान का परीक्षण किया. हालांकि वह सभी मानकों पर खरा उतरा है. बता दें कि इस परीक्षण में इसरो ने लैंडिंग इंटरफेस और तेज गति में विमान की लैंडिंग की स्थितियों की जांच की. इस परीक्षण के साथ ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज के समय की सबसे अहम तकनीक में से एक को हासिल करने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिया है.

इसे भी पढ़ें:- Weather in UP: इंतजार हुआ खत्म…यूपी में इस दिन मानसून देगा दस्‍तक, IMD ने जारी किया अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *