विकास के लिए नकली समाजवादियों को सत्ता से दूर रखना है जरूरी: पीएम मोदी

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के लिए नकली समाजवादियों को सत्ता से दूर रखना जरूरी है। कोरोना महामारी ने उत्तर प्रदेश में विकास के कामों को नुकसान पहुंचाया है और अगर भाजपा फिर जीती तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को सुधार के रास्ते पर आगे ले जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि विकास के काम और तेज रफ्तार से होंगे और पिछले दो वर्षों में कोरोना वायरस से प्रदेश को जितनी समस्याएं झेलनी पड़ी हैं, वे सभी दूर होंगी। पीएम मोदी ने रविवार को वर्चुअल जनचौपाल के माध्यम से आगरा, मथुरा और बुलंदशहर के मतदाताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि धनबल, बाहुबल, परिवारवाद और संप्रदायवाद की राजनीति करने वालों को उत्तर प्रदेश की जनता का प्यार नहीं मिलेगा।

पीएम मोदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें जनता की आस्था से कभी सरोकार नहीं रहा, उन्हें आज भाजपा को अपार समर्थन मिलता देख अब सपने में भगवान कृष्ण की याद आने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *