आईटीआई में खाली सीटों के लिए बढ़ी स्पॉट काउंसलिंग की तिथि
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में स्पॉट काउंसलिंग की तिथि को फिर बढ़ाया गया है। अब यह स्पॉट काउंसलिंग तीन से 18 नवंबर तक होगी। भारत सरकार कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय प्रशिक्षण महानिदेशालय ने इस तिथि को बढ़ाया है। तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण सुंदरनगर के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि स्पॉट राउंड में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को संस्थान के ऑनलाइन पार्टल पर पंजीकरण कर आवेदन करना होगा और साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी साथ लाने होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदकों के आवेदन पत्र सुबह 9 बजे से 12 बजे तक जमा किए जाएंगे और उसके बाद मेरिट सूची बनाकर दोपहर 2:30 बजे के बाद रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को देय फीस और फंड उसी समय जमा करवाने होंगे।