जम्मू शहर में बनेगा एक और वर्टिकल गार्डन…
जम्मू-कश्मीर। डोगरा चौक से बीसी रोड तक बने वर्टिकल गार्डन की तरह जम्मू शहर में और वर्टिकल गार्डन बनाया जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने टेंडर जारी कर दिया है। जीएमसी बख्शी नगर के सामने पड़ी खाली जगह को इसके लिए चिह्नित किया गया है। शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत यह काम किया जा रहा है। गार्डन में 12 से अधिक किस्मों के 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे। जिन पर न धूप, न बारिश और न ही धूल का असर होगा। जीएमसी के सामने पड़ी खाली जमीन को इसके तहत कवर किया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के डिप्टी सीईओ हितेश गुप्ता का कहना है कि इस तरह का गार्डन बनाने के लिए टेंडर कर दिया गया है। जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत शहर को खूबसूरत बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत पहले चरण में डोगरा चौक से केसी चौक तक वर्टिकल गार्डन बनाया गया है। इस तरह से अब जीएमसी के सामने गार्डन बनाया जाएगा। जो शहर में आने वाले लोगों को आकर्षित करेगा। अगले कुछ ही महीनों में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इससे शहर की खूबसूरती बढ़ेगी। इसी की तरह शहर की कुछ और जगहों पर भी गार्डन बनाने की तैयारी है।