जम्मू-कश्मीर में विदेशों से लौटने वाले यात्रियों की हो रही है निगरानी…
जम्मू-कश्मीर। कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो मामले सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर में भी विदेशों से लौटने वाले यात्रियों की निगरानी और सर्विलांस को बढ़ाया दिया गया है। श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में संक्रमित मिले 87 यात्रियों के बाद भी 19 और यात्री संक्रमित पाए गए हैं। सभी को प्रशासनिक व्यवस्था में लखनपुर तक वापस भेजा गया। कटड़ा में पेड के साथ संस्थागत क्वारंटीन की व्यवस्था शुरू की गई है। बीते 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में 177 नए संक्रमित मामले मिले हैं। इनमें कश्मीर संभाग से 140 मामले हैं। कटड़ा में एक होटल को पेड क्वारंटीन की व्यवस्था की गई है। एनएमटीसी पैंथल भवन में संस्थागत क्वारंटीन केंद्र बनाया गया है, यहां 70 कोविड समर्पित बिस्तर लगाए गए हैं।