जम्मू-कश्मीर। कोरोना के बीच बंद प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थान सोमवार से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। कई संस्थानों में ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड से भी पढ़ाई करवाने का प्रावधान रखा गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू, जम्मू विश्वविद्यालय और क्लस्टर विवि में ऑफलाइन कक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। सभी विश्वविद्यालयों ने छात्रों को सूचना जारी कर दी है। नोडल अधिकारी और जीजीएम साइंस कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र टिक्कू ने बताया कि क्लस्टर विवि के अधीन आने वाले सभी कॉलेजों में दोनों मोड से पढ़ाई होगी। इवन और ऑड तरीके से कक्षाएं नियमित चलेंगी। कोविड वैक्सीन लगा चुके विद्यार्थी ही शिक्षण संस्थानों में आ सकेंगे। टीकाकरण की एक खुराक ले चुके छात्रों को भी ऑफलाइन कक्षाओं में पढ़ने की अनुमति दी जाएगी। प्रो. रविंद्र टिक्कू ने बताया कि हालांकि क्लस्टर विवि के अधीन सभी कालेजों के छात्र टीकाकरण करवा चुके हैं, लेकिन 10 फीसदी जिन छात्रों ने दूसरी डोज नहीं ली है, उनके लिए कॉलेजों में वैक्सीनेशन के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे। जो छात्र किसी दिन कॉलेज में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। उन्हें पाठ्य सामग्री ऑनलाइन संबधित विषय के शिक्षक उपलब्ध करवाएंगे। विवि ने इस बार समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से पढ़ाई करवाने का प्रावधान रखा है।