वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण पर जुटने वाले सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री 14 दिसंबर को सम्मेलन के बाद अयोध्या जाएंगे और वहां रामलला के दर पर शीश नवाएंगे। दिव्य काशी भव्य काशी अभियान को अब अयोध्या से जोड़ा जा रहा है। यह पहला अवसर होगा, जब भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एक साथ जुटेंगे और काशी विश्वनाथ के साथ ही भगवान राम की नगरी अयोध्या में भी पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम को भक्तों को समर्पित करेंगे और शाम को घाटों पर अलौकिक सजावट को क्रूज से निहारेंगे। इस दौरान भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री क्रूज पर रहेंगे और पीएम करीब ढाई घंटे उनसे संवाद करेंगे। इसके बाद 14 दिसंबर को सभी मुख्यमंत्री सुशासन पर पीएम के सामने अपना प्रस्तुतीकरण देंगे। राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में काशी मॉडल को आधार बनाकर माहौल बनाना चाहती है।