कावासाकी ने 1000cc स्पोर्टबाइक का लेटेस्ट वर्जन किया लॉन्च

नई दिल्ली। Kawasaki (कावासाकी) ने भारत में 2022 Ninja ZX-10R मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। एक लीटर-क्लास (1000 सीसी) स्पोर्टबाइक के लेटेस्ट वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 15.14 लाख रुपये रखी गई है। नई बाइक 2021 मॉडल से 15,000 रुपये महंगा है। डिलीवरी और कलर:- 2022 कावासाकी निंजा ZX-10R दो रंगों- लाइम ग्रीन और मैटेलिक डियाब्लो ब्लैक में उपलब्ध है। नई Ninja ZX-10R की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है। इंजन और पावर:- 2022 Ninja ZX-10R मोटरसाइकिल में 998cc, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 200 BHP का पावर जेनरेट करता है, जिसे रैम एयर के साथ 210 BHP तक बढ़ाया जा सकता है। इस मोटर में डीओएचसी सेटअप, 16 वाल्व, इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वाल्व हैं और यह 114.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स:- कावासाकी निंजा ZX-10R की कुछ अन्य फीचर्स में एक एरोडायनामिक डिजाइन, ऊपरी काउल में इंटीग्रेटेड विंगलेट, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, ओहलिन्स स्टीयरिंग डैम्पर और ब्रेम्बो ब्रेक शामिल हैं। स्मार्ट फीचर्स:- मोटरसाइकिल को कावासाकी के राइडोलॉजी एप के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, पावर मोड, राइडिंग मोड और इंजन ब्रेक कंट्रोल भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *