घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें…
वास्तु। वास्तु शास्त्र में जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कई नियम और महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। मुख्यता वास्तु में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने पर जोर दिया जाता है, क्योंकि सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह से आपके जीवन में खुशहाली और तरक्की का आगमन होता है तो वहीं नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर में कलह और आर्थिक तंगी समेत कई परेशानियां होने लगती हैं। वास्तु शास्त्र में प्रत्येक चीज के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान और दिशा के बारे में बताया गया है, इसी के साथ प्रत्येक वस्तु को रखने के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। कुछ चीजों को घर में रखने से सकारात्मकता बढ़ती है तो वहीं कुछ चीजें आपके घर में नकारात्मकता को बढ़ावा दे सकती हैं इसलिए इन चीजों को तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए। भूलकर भी घर में न रखें ये चीजें:- वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में फटे-पुराने जूते-चप्पल या फिर पुराने, फटे कपड़े नहीं रखने चाहिए। इससे आपके घर में नकारात्मकता बढ़ती है। माना जाता है कि इससे परिवार के सदस्यों के बीच कलह की स्थिति बढ़ने लगती है और तरक्की रुकने लगती है। वास्तु कहता है कि घर में टूटा हुआ फर्नीचर नहीं रखना चाहिए। यदि फर्नीचर टूट गया है तो इसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए या फिर बदल देना चाहिए। माना जाता है कि इससे परिवार की तरक्की में बाधा आने लगती है। इसके अलावा फर्नीचर खरीदते समय यह भी ध्यान रखें कि उसके किनारे नुकीले या तीखे न हों। इससे घर में कलह बढ़ती है। यदि आपके घर में बंद पड़े ताले हैं तो उनमें तेल डालकर सही कर लेना चाहिए या हटा देना चाहिए। माना जाता है कि बंद पड़े तालों की तरह आपकी किस्मत भी बंद हो जाती है।
घड़ी समय का सूचक होती है और निरंतर चलती रहती है, इसलिए इसे तरक्की से जोड़कर देखा जाता है। यदि आपके घर में बंद पड़ी बेकार घड़ियां हैं तो उन्हें या तो सही करवा लेना चाहिए या हटा देना चाहिए। माना जाता है कि इससे परिवार के सदस्यों की उन्नति रुक जाती है। कई बार हमारे घर में खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान इकट्टा होता है, जिसपर हम ध्यान नहीं देते हैं। वास्तु शास्त्र कहता है कि इससे भी घर में नकारात्मकता बढ़ती है, जिसका प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है, इसलिए खराब पड़े इलैक्ट्रॉनिक सामान को तुरंत हटा देना चाहिए। समय-समय पर घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई करते रहना चाहिए। माना जाता है कि घर में लगे मकड़ी के जाले भी आर्थिक तंगी का कारण बनते हैं। खासतौर पर धन रखने के आस-पास कहीं भी जाले नहीं लगे होने चाहिए।