फिटनेस। फिटनेस बढ़ाने के लिए रनिंग एक बेहतरीन एक्सरसाइज है। अगर आप रेगुलर रनिंग करें तो ये आपके कार्डियो हेल्थ को बेहतर रखने के साथ-साथ आपका वजन कम करने, टोन्ड बॉडी बनाने और तेजी से फैट बर्न करने में मदद करता है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने दौड़ने के तरीके में कुछ सावधानियां बरतें। आइए जानते हैं वजन कम करने के लिए रनिंग का सही तरीका-
इंटरवल ट्रेनिंग साथ में करें:-
अगर दौड़ने के दौरान इंटरवल ट्रेनिंग को अपनाया जाए तो ये वजन को तेजी से कम करने में मदद करता है। इसके लिए आप 20 मिनट तेजी से दौड़ें और फिर कुछ मिनट काफी धीमी रफ्तार में दौड़ें। यह तरीका आप बार-बार करें। ऐसा करने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है।
रोज थोड़ा-थोड़ा दौड़ें:-
अगर आप सप्ताह में दो दिन लंबी दौड़ लगाते हैं तो बेहतर होगा कि आप सप्ताह में कम से कम 5 दिन दौड़ें, भले हीं कम दूरी तक दौड़ें। ऐसा करने से रोज आपका मेटाबॉलिज्म तेजी से काम करेगा और आपके मसल्स तेजी से बनने लगेंगे।
खुद को रखें हाइड्रेट:-
अगर आप लंबी दूरी तक दौड़ रहे हैं तो बीच-बीच में हाइड्रेशन का ख्याल रखें और पानी पीते रहें। अगर आप आधे घंटे से दौड़ रहे हैं तो शरीर में एलेक्ट्रोलाइट को मेंटेन रखने के लिए कैलोरी फ्री ड्रिंक थोड़ा थोड़ा पीते रहें।
दौड़ने के दौरान कार्ब का करें सेवन:-
अगर आप अपने डाइट में हाई ग्लाइसेमिक कार्बोहाइड्रेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो दौड़ने के दौरान इसका सेवन करें। ये कार्ब खाने का बेस्ट टाइम हो सकता है।
जॉगिंग ट्रैक पर ही दौड़ें:-
अगर आप लंबे समय से हार्ड रोड़ या सड़क पर दौड़ रहे हैं तो इससे शरीर में कई जगह इंजरी हो सकती है। जिस वजह से आप तीन से चार दिन में ही जोड़ों में दर्द की समस्या से परेशान हो सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप जॉगिंग ट्रैक्स पर ही दौड़ें जिससे इंजरी ना हो और आप डेली प्रैक्टिस कर सकें।