त्‍वचा को हेल्‍दी बनाए रखता है विटामिन सी फेस सीरम…

ब्‍यूटी टिप्‍स। हर किसी की ख्वाहिश होती है स्वस्थ और ग्लोइंग त्वचा पाने की। इसके लिए विटामिन सी फेस सीरम भी बेहद कारगर होता है। विटामिन सी युक्त फेस सीरम त्वचा को हेल्दी बनाए रखता है। इसके इस्तेमाल से स्किन स्वस्थ, ग्लोइंग और जवां बनी रहती है। विटामिन सी फेस सीरम कोलेजन के निर्माण को भी बढ़ावा देता है। कोलेजन त्वचा को लंबी उम्र तक जवां और लोचदार बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है।

आजकल ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में विटामिन सी जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व को शामिल किया जाने लगा है। विटामिन सी फेस सीरम आपको मार्केट या ऑनलाइन भी आसानी से मिल जाएगा। इस सीरम का इस्तेमाल आप चेहरे को मॉइस्चराइज करने से पहले कर सकते हैं। जिन लोगों की स्किन संवेदनशील है, मुंहासे अधिक होते हैं ये हर तरह की स्किन के लिए बेस्ट होते हैं। जानें, विटामिन सी फेस सीरम के अन्य फायदे-

विटामिन सी फेस सीरम के फायदे:-

  1. विटामिन सी फेस सीरम त्वचा की रंगत को निखारता है। हाइपरपिग्मेंटेशन स्पॉट्स को बैलेंस करके स्किन टोन को सुधारता है, जिससे त्वचा में चमक आती है। इस फेस सीरम में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं, जो स्किन रेडनेस, जलन, दाग-धब्बे, इर्रिटेशन आदि को ठीक करते हैं।
  2. विटामिन सी फेस सीरम उम्र बढ़ने के संकेतों को भी कम करता है, जैसे कि त्वचा पर असमय होने वाली झुर्रियों, फाइन लाइंस से बचाए रखता है। विटामिन सी कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है, जो आगे चलकर काले घेरे, फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
  3. विटामिन सी फेस सीरम कोलेजन के निर्माण को भी बढ़ावा देता है। कोलेजन एक प्रकार का प्रोटीन है, जो त्वचा को अधिक जवां और लचीला बनाए रखता है। यह विटामिन कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करता है, जिसके परिणामस्वरूप नर्म, स्मूद त्वचा होती है। ये त्वचा की रंगत को निखारने का भी काम करता है।
  4. विटामिन सी युक्त फेस सीरम मेलेनिन उत्पादन में सुधार करता है। त्वचा पर होने वाले हाइपरपिग्मेंटेशन स्पॉट को दूर करता है। हाइपरपिग्मेंटेशन तब होता है, जब त्वचा के कुछ हिस्सों में मेलेनिन का अधिक उत्पादन होता है।
  5. विटामिन सी फेस सीरम त्वचा की सबसे अंदरूनी परत को भी हाइड्रेट करता है। सर्कुलेशन होने से शरीर में विटामिन सी एकत्रित होता है, जिससे त्वचा स्वस्थ और पूरी तरह से हाइड्रेटेड हो जाती है। त्वचा पर विटामिन सी युक्त सीरम अप्लाई करने से स्किन में नमी बरकरार रहती है। त्वचा को मॉइस्चराइज भी रखता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *