नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, जम्मू कश्मीर और हिमाचल के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।
देश के कई शहरों में मानसून के दूसरे चरण में अच्छी बारिश हुई है। इस साल अनेक राज्यों में अनुमान से ज्यादा बारिश हुई है। लेकिन पूर्वी राज्यों में कम बारिश से वहां खेती पर असर पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें मध्यप्रदेश, गंगा किनारे के पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ हिस्से शामिल हैं। बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण ओडिशा, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों की नदियां अपने उफान पर हैं।
गुरुवार को ओडिशा के 20 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार राजस्थान के मध्य भाग में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है। वहीं, मानसून की ट्रफ मध्य समुद्र तल से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, जयपुर, ग्वालियर, वाराणसी, गया, मालदा तक निम्न दबाव क्षेत्र से गुजर रही है। इनके असर से संबंधित व आसपास के राज्यों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश होगी।
आज गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, 20 और 21 अगस्त को कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना है।
शुक्रवार को बंगाल की उत्तरी खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इसके असर से आसपास के राज्यों में बारिश की संभावना है।
21 अगस्त तक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के साथ गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भी बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में 21 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है।
पश्चिमी यूपी व दिल्ली में शनिवार रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं।