जानिए उमंग ऐप से कैसे निकाले पीएफ का पैसा…
नई दिल्ली। सरकारी और गैर-सरकारी हर क्षेत्र में काम करने वाले लगभग सभी लोगों की तनख्वाह का कुछ हिस्सा पीएफ में जाता है। इसका इस्तेमाल लोग अपनी नौकरी छोड़ने के बाद या रिटायरमेंट के बाद ये पैसे उनकी जरूरतों में काम आ जाता है। मगर कई बार कुछ आपातकाल की स्थितियों में लोग अपने पीएफ खाते में से पैसा निकाल लेते हैं। ऐसे में कई बार देखा जाता है कि अपने पीएफ का पैसा भी निकालने के लिए लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनको पैसे निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ती है, इसलिए आज हम आपको उमंग ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको पीएफ के पैसों को आसानी से निकालने में आपकी मदद कर सकती है। साथ ही इस ऐप की मदद से आप अपने पीएफ का पैसा घर पर ही बैठे-बैठे निकाल सकते हैं। पैसे निकालने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस:- स्टेप 1:- सबसे पहले आप उमंग ऐप को डाउनलोड कर लीजिए। इसके बाद इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना एमपिन बना लीजिए। अब अपना आधार कार्ड लिंक कर लीजिए। स्टेप 2:- इसके बाद आप ऐप के सभी सेवाएं विकल्प का चुनाव कीजिए। जहां पर आपको ईपीएफओ पर क्लिक करना होगा। स्टेप 3:- ड्रापडाउन मेन्यू से रेज क्लेम विकल्प चुनिए। इसके बाद अपना यूएएन नंबर डालिए। अब यूएएन नंबर भरने के बाद इसको सत्यापित करने के लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। स्टेप 4:- इसको भरने के बाद आपका क्लेम रजिस्टर हो जाएगा। अब आपको एक रिफरेंस नंबर मिलेगा, जिससे आप अपने क्लेम को चेक और ट्रेस कर सकते हैं।