कोलकाता। रामनवमी के जुलूस के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में दो गुटों के बीच हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट सख्त हो गया है। इसी क्रम कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए।
हाईकोर्ट ने इस मामले में दायर की गई याचिका की सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार हनुमान जयंती पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करे। जिन इलाकों में सरकार धारा 144 लगाती है उन इलाकों से किसी भी कीमत में जुलूस नहीं निकलना चाहिए। अगर व्यवस्था को संभालने में राज्य सरकार सक्षम नहीं है तो उन इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी चाहिए।