लाहौल-स्पीति सहित प्रदेश के उच्च पर्वतीय भागों में हो रही है बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में मानसून के विदा होने के बाद अब बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। दो दिनों से लाहौल-स्पीति समेत प्रदेश के उच्च पर्वतीय भागों में भारी बर्फबारी हो रही है। बारालाचा दर्रा में 60 जबकि रोहतांग में 35 सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है। मनाली-लेह, ग्रांफू-काजा नेशनल हाईवे बंद हो गए हैं। शिंकुला, जंस्कर, कोकसर से लोसर और लोसर से चंद्रताल, कुंजुम पास मार्ग भी आगामी आदेशों तक बंद कर दिए हैं। मौसम खुलने के बाद दोनों हाईवे खोलने में कम से कम 48 घंटे का समय लगेगा। लाहौल के रिहायशी इलाके भी बर्फ से लकदक हो गए हैं।
अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक बर्फबारी हुई है, जहां पर्यटकों ने खूब मस्ती की। चंबा, धर्मशाला और किन्नौर की चोटियां बर्फ से सफेद हो गई हैं। सोमवार को शिमला समेत प्रदेश भर में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा। कुल्लू दशहरा में आए देवी-देवताओं के अस्थायी शिविरों में भी बारिश का पानी घुस गया, जिससे देवलुओं और श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम की वजह से प्रदेश भर में छोटी-बड़ी 37 सड़कें बंद हैं।