जानिए कैसे तेज करे लैपटॉप की स्लो प्रोसेसिंग स्पीड…
नई दिल्ली। आज की इस भागती दौड़ती जिंदगी में सब कुछ काफी तेज हो गया है। मार्केट में ऐसे कई गैजेट और स्मार्ट डिवाइस आ चुके हैं, जिन्होंने हमारे काम को काफी आसान बना दिया है। आज की इस तेज जिंदगी में काम भी काफी तेजी से करना होता है। हालांकि कई बार हमारा लैपटॉप अहम मौकों पर हैंग हो जाता है। इस कारण कई मर्तबा हमको काफी नुकसान होता है। वहीं दूसरी तरफ SSD आने के बाद से पीसी की प्रोसेसिंग स्पीड काफी बढ़ी है। वहीं हम में से अधिकतर लोगों के पास अभी भी पुराने जनरेशन का पर्सनल कंप्यूटर है, जिसमें हार्ड डिस्क इंस्टॉल रहती है। इस कारण लैपटॉप की स्लो प्रोसेसिंग स्पीड से हम में से अधिकतर लोग परेशान रहते हैंं। अगर आप भी पीसी के बार बार हैंग होने की समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे सुझाव देने वाले हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने लैपटॉप की प्रोसेसिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं। गैर जरूरी एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल करें:- हमारे लैपटॉप में ऐसे कई ऐप मौजूद होते हैं, जिनका इस्तेमाल हम ना के बराबर करते हैं। बैकग्राउंड में ये ऐप अक्सर रन करते रहते हैं, जिसका असर लैपटॉप की प्रोसेसिंग स्पीड पर पड़ता है। इससे आपके लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी स्लो हो जाती है। अगर आप अपने लैपटॉप की स्पीड को फास्ट करना चाहते हैं, तो आपको गैर जरूरी एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल कर देना चाहिए। ब्राउजर पर अनावश्यक टैब को करें क्लोज:- अक्सर हम में से कई लोग अपना काम ब्राउजर पर करते हैं। कई बार ज्यादा टैब खोलने के कारण लैपटॉप स्लो हो जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि ब्राउजर पर जितने ज्यादा टैब खुलते हैं, उतना रैम पर अधिक दबाव पड़ता है। इस कारण लैपटॉप हैंग करने लगता है। ऐसे में आपको अपने ब्राउजर टैब से अनावश्यक टैब को क्लोज कर देना चाहिए। रैम को करें एक्सपेंड:- हमारा लैपटॉप तब ज्यादा हैंग करता है, जब उसकी रैम मैमोरी काफी कम होती है। इस कारण वर्क करने पर उस पर काफी दबाव पड़ता है। इससे सिस्टम काफी स्लो हो जाता है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी रैम मैमोरी को एक्सपेंड कर सकते हैं। इससे आपके लैपटॉप की प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ जाएगी।