जम्मू कश्मीर। एलजी मनोज सिन्हा सोमवार को माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे। एलजी मनोज सिन्हा ने भवन में तृप्ति भोजनालय और प्रसाद केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने माता वैष्णो देवी के मंदिर में माथा टेका और जम्मू कश्मीर में प्रगति, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
तृप्ति भोजनालय में श्रद्धालुओं को अत्यधुनिक भोजन की सुविधा मिलेगी। भवन परिसर मेंअत्याधुनिक दुर्गा भवन इमारत की छत पर श्राइन बोर्ड ने अत्याधुनिक तृप्ति भोजनालय का निर्माण किया है। इस विशाल भोजनालय में एक ही समय में एक साथ 150 के करीब श्रद्धालु भोजन कर सकेंगे। तृप्ति भोजनालय में श्रद्धालुओं को उत्तर भारतीय भोजन के साथ ही साउथ इंडियन, कॉन्टनेंटल, चाय, कॉफी, दूध के साथ ही सैंडविच आदि उपलब्ध होंगे। शुद्ध जल की व्यवस्था को लेकर भोजनालय में आरओ युक्त वाटर एटीएम स्थापित किया गया है।
इसके साथ ही श्रद्धालुओं को बोतल बंद पानी भी उपलब्ध होगा। अत्याधुनिक तृप्ति भोजनालय पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। यहां डिजिटल पेमेंट का भी प्रावधान रखा गया है।