एलओसी की अग्रिम चौकियों का सेना अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
जम्मू-कश्मीर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजोरी दौरे से पूर्व सेना अध्यक्ष एमएम नरवणे जम्मू संभाग के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए। पहले दिन सेना अध्यक्ष ने राजोरी और पुंछ जिलों में एलओसी क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया। इसके बाद वे अग्रिम चौकियों पर पहुंचे, जहां उन्होंने सेना अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर हौसला बढ़ाया। जम्मू संभाग के राजोरी और पुंछ जिलों में हाल के महीनों में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। पिछले चौबीस दिन से राजोरी-पुंछ के जंगलों में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा परिदृश्य को लेकर सेना अध्यक्ष ने पिछले दिनों ही 18 और 19 अक्टूबर को भी एलओसी के इलाकों का दौरा किया था। वे मुठभेड़ स्थल भाटादूड़ियां भी गए थे। लगभग दो सप्ताह में सेना अध्यक्ष का यह दूसरा दौरा पीएम मोदी के दौरे के अलावा भी सुरक्षा परिदृश्य के लिए अहम माना जा रहा है। इस दौरान नरवणे एलओसी पर किसी भी हालात में सेना की तैयारी जांच रहे हैं। सीमा पार की हलचल से जुड़ी जानकारी के आधार पर वे जवाबी कार्रवाई के निर्देश जारी कर सकते हैं।