Lok Sabha चुनाव के आखिरी चरण में 57 सीटों पर हो रहा मतदान, यूपी में सुबह 11 बजे तक 28. 02% हुई वोटिंग

Lok Sabha Chunav 2024: दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव यानी भारत का लोकसभा चुनाव का आज आखिरी दिन है. सात चरणों में आयोजित लोकसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान हो चुका है, जबकि आज सातवें चरण का मतदान किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की कुल 57 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. बता दें कि 1 जून को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक समाप्‍त होगा. इसके बाद 4 जून को वोटों की काउंटिंग की जाएगी.

सुबह 11 बजे तक किस राज्य में कितने फीसदी मतदान?
बिहार24.25
चडीगढ़25.03
हिमाचल31.92
झारखंड29.55
ओडिशा22.46
पंजाब23.91
उत्तर प्रदेश28.02
पश्चिम बंगाल28.10
UP lok Sabha Chunav: यूपी में 9 बजे तक 12.94 फीसदी मतदान

बलिया 27.81 फीसदी
बांसगांव 28.30 प्रतिशत
चंदौली 29.08 प्रतिशत
देवरिया 28.10 प्रतिशत
गाजीपुर 27.55 प्रतिशत
घोसी 27.67 प्रतिशत
गोरखपुर 26.64 प्रतिशत
कुशीनगर 28.06 प्रतिशत
महराजगंज 29.66 प्रतिशत
मिर्जापुर 29.54 प्रतिशत
रॉबर्ट्सगंज 28.09 प्रतिशत
सलेमपुर 27.94 प्रतिशत
वाराणसी 26.13 प्रतिशत

किस राज्‍य के कितने सीटों पर हो रही वोटिंग

बता दें कि लोकसभा के सातवें चरण में कुल 8 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होने है. जिसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9 और चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: आज वृषभ, मिथुन और तुला राशि वालों के पराक्रम में होगी वृद्धि, पढ़ें दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *