Lok Sabha Election: भारत में लोकसभा चुनाव को देश का सबसे बड़ा चुनाव माना जाता है. इस चुनाव में जहां एक ओर लाखों कर्मचारी काम करते है वही, दूसरी ओर भारत के करोड़ों की सख्या वाले मतदाता मतदान करते है. इस चुनाव के द्वारा देश का सरकार नियुक्त किया जाता है. ऐसे में चलिए जानते है देश में पहली बार लोक सभा चुनाव कब आयोजित की गई थी और उस दौरान किसने सरकार बनाई थी.
आपको बता दें कि स्वतंत्र भारत में पहली बार लोकसभा का चुनाव 1951-52 में हुआ था, जो 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 तक चला था. पहले आम चुनाव में 1,874 उम्मीदवारों ओर 53 राजनीतिक दलों ने भाग लिया. उस वक्त लोकसभा में कुल 489 सीटें थीं और संसदीय क्षेत्रों की संख्या 401 थी.
Lok Sabha Election: कुल लोकसभा चुनाव
वहीं, 10 फरवरी, 1952 को चुनाव के नतीजों का ऐलान किया गया, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बड़े बहुमत से चुनाव जीत कर पंडित जवाहरलाल नेहरू की अगुआई में सरकार बनाई. बता दें कि भारत में अबतक कुल 17 लोकसभा चुनाव हो चुका है और हाल ही के दिनों में 18 यानी लोकसभा चुनाव 2024 होने वाला है. भारत का निर्वाचन आयोग इस चुनावों को संपन्न करवाता है.
Lok Sabha Election: राजनीतिक दलों की सीटे
दल | सीटें |
कांग्रेस | 364 |
सीपीआइ | 16 |
जनसंघ | 3 |
सोशलिस्ट पार्टी | 12 |
किसान मजदूर प्रजा पार्टी | 9 |
निर्दलीय |
Lok Sabha Election: लोकसभा की पहली बैठक
लोकसभा की बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पहली लोकसभा 17 अप्रैल,1952 को अस्तित्व में आई थी. जबकि इसकी पहली बैठक 13 मई, 1952 को आयोजित की गई थी. बता दें कि पहली लोकसभा के अध्यक्ष जी.वी. मावलंकर (गणेश वासुदेव मावलंकर) थे. वहीं, पहली लोकसभा के उपाध्यक्ष एम अनंतशयनम अय्यंगर थे. जिनका कार्यकाल 30 मई,1952 से 7 मार्च, 1956 तक था.
Lok Sabha Election: देश में कराया गया नकली चुनाव
वहीं, पहली लोकसभा ने अप्रैल 1952 से अप्रैल 1957 तक अपना कार्यकाल पूरा किया. इस दौरान लोकसभा में रिकार्ड करीब 677 दिन काम हुआ. हालांकि आम चुनाव से पहले सितंबर 1951 में एक नकली चुनाव कराया गया. इस चुनाव का मकसद देश के नागरिकों को चुनाव प्रक्रिया से परिचित कराना था. बता दें कि भारत के पहले चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन थे.
इसे भी पढ़े:-Bihar News: बिहार विधानसभा में भंग किए गए ये 5 आयोग, एक्शन में नीतीश सरकार