Loksabha Election 2024: भाजपा ने जारी की 195 प्रत्‍याशियों की पहली लिस्‍ट, वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी  

Loksabha Election 2024: भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंक दिया है. शनिवार, 2 मार्च को पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं. बाकी सीटों पर मंथन जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरेंगे. अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे. 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं.  इसके अलावा दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी लोकसभा का टिकट मिला है.

Loksabha Election 2024: जानिए बीजेपी की पहली सूची में क्या है खास 

  • 195 नामों का एलान
  • सूची में 34 केंद्रीय व राज्य मंत्रियों का नाम
  • 28 महिलाओं को दिया गया मौका
  • 47 युवा उम्मीदवार, जिनकी उम्र 50 साल से कम
  • 27 नाम अनुसूचित जाति से
  • 18 प्रत्याशी अनुसूचित वर्ग से
  • 57 नाम अन्य पिछड़ वर्ग से 

किस राज्य से कितनी सीटों पर प्रत्याशियों की घो‍षणा

विनोद तावड़े ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3 और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

किसे-कहां से टिकट देखिए

  • उधमपुर से जितेंद्र सिंह
  • गोड्डा से निशिकांत दुबे
  • खूंटी से अर्जुन मुंडा
  • कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी
  • चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल
  • नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज
  • भोपाल से आलोक शर्मा
  • गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सागर से लता वानखेड़े
  • टिकमगढ़ से वीरेंद्र खाटी
  • दमोह से राहुल लोधी
  • खजुराहो से वीडी शर्मा
  • सतना से गणेश सिंह
  • रीवा से जर्नादन मिश्र
  • सीधी से राजेश मिश्र
  • शहडोलसे हिमाद्री सिंह
  • जबलपुर से आशीष दुबे
  • मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते
  • होशंगाबाद दर्शन सिंह
  • विदिशा से शिवराज
  • देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी
  • मंदसौर से सुधीर गुप्ता
  • रतलाम से गजेंद्र पटेल
  • अलवर से भूपेंद्र यादव
  • बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल
  • जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत
  • बाड़मेर से कैलाश चौधरी
  • कोटा से ओम बिरला
  • झालवाड़ा से दुष्यंत सिंह
  • चित्तोड़गढ़ से सीपी जोशी
  • नागौर ज्योति मिर्धा


ये भी पढ़ें :- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद RO-ARO भर्ती परीक्षा भी निरस्‍त, सीएम योगी ने दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *