UPPSC RO ARO Exam Cancelled: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बाद यूपीपीएससी आरओ/एआरओं की प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी गई है. इस बात की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर शेयर की है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 1076004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे.
ऐसा पहली बार हुआ था जब आयोग की किसी भर्ती के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए. समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक को लेकर मचे बवाल के बीच बड़ा निर्णय लेते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा निरस्त कर दी है.
आरओ/एआरओ भर्ती पेपर लीक को लेकर लगातार उम्मीदवारों द्वारा आन्दोलन किए जा रहे थे, जिसके बाद जांच कमेटी गठित की गई. यूपीपीएससी ने उम्मीदवारों से साक्ष्य भी मांगे थे. अब भर्ती को निरस्त कर दिया गया है.
सीएम योगी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा है, “उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं. परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी.”
ये भी पढ़ें :- निजामाबाद आतंकी साजिश मामला: NIA की PFI के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो लाख का इनामी गिरफ्तार