हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश विवि के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) में एमए एजूकेशन जुलाई (संशोधित नवंबर) सत्र में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 2021-22 सत्र के जुलाई बैच के लिए होने वाली ऑफलाइन काउंसलिंग विवि परिसर में इक्डोल भवन में 25 नवंबर को होगी। एमए एजूकेशन एडमिशन कमेटी के समन्वयक प्रो. कुलदीप सिंह कटोच ने बताया कि कोर्स की 200 सीटों के लिए 125 आवेदन आए हैं। इनकी काउंसलिंग एक ही दिन इक्डोल भवन में होगी। यह सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक चलेगी। सामान्य वर्ग में स्नातक डिग्री कोर्स में 50 फीसदी और आरक्षित वर्ग के लिए 45 फीसदी प्राप्तांक वाले उम्मीदवार पात्र होंगे। कोर्स में प्रवेश पाने वालों को काउंसलिंग के दिन ही तय फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी। काउंसलिंग में दसवीं, 12वीं, स्नातक डिग्री कोर्स के प्रमाण पत्र सहित आरक्षण वाले विद्यार्थियों को हिमाचल बोनाफाइड प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। यदि कोई उम्मीदवार ऑफलाइन काउंसलिंग में हिस्सा लेने में असमर्थ हो तो समस्त दस्तावेजों और अथॉरिटी लेटर के साथ अपने प्रतिनिधि को भी काउंसलिंग में भेज सकता है।