Mahakumbh 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभ से जुड़ी करीब सात हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही संगम तट पर जनसभा को संबोधित भी करेंगे, जिसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. ऐसे में पीएमओ और एसपीजी की टीम प्रयागराज पहुंच गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विमान से एयर रूट रिहर्सल किया गया. बता दें कि पीएम मोदी की जनसभा के लिए संगम तट पर पंडाल तैयार हो गया है, जहां करीब 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, जबकि जनसभा में दो लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है.
सीएम योगी बुधवार को करेंगे निरीक्षण
वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम के तैयारियों को जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. 11 दिसंबर यानी बुधवार को वह महाकुंभ से जुड़े कार्यों की एक बार फिर से समीक्षा और निरीक्षण करेंगे. खासतौर से बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर का, जहां 13 को प्रधानमंत्री को भी जाना है.
पीएमओ और एसपीजी की टीम पहुंची
13 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर तीन दिन पहले ही प्रयागराज में पीएमओ और एसपीजी की टीम पहुंच चुकी है, जो जनसभा स्थल और अक्षयवट तथा हनुमान मंदिर कॉरिडोर का जायजा ले रही है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी को जाना है. हालांकि इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद बनाने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.