Parliament Session: दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित, लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को दी मर्यादा बनाए रखने की नसीहत

Parliament Winter Session: संसद के दोनों सदनों में लगातार गतिरोध बरकरार है. ऐसे में ही विपक्ष ने राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है. लेकिन जॉर्ज सोरोस मुद्दे पर भारी हंगामा होने के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को कल तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है.

इस भवन की उच्च गरिमा, प्रतिष्ठा और मर्यादा

वहीं, विपक्ष के हंगामें पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद एक पवित्र स्थल है.  इस भवन की उच्च गरिमा, प्रतिष्ठा और मर्यादा है. इसी भवन में हमने आजादी प्राप्त की है. यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था है ऐेसे में सभी को सदन की गरिमा बनाकर रखनी चाहिए.

उन्‍होंने सदन में कहा कि सभी अपने-अपने ने सवाल उठाए, सरकार से जवाब मांगें. सरकार लोगों के साथ बैठकर चर्चा करें. मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आप सभी ऐसा ही करेंगे. लेकिन इसके बाद भी सदन में हंगामा होता रहा.

नेताओं का आचरण संसदीय व्यवहार के अनुकूल नहीं

इसके साथ ही उन्‍होंने ये आग्रह भी किया कि हमें संसद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. सभापति ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि संसद परिसर में जिस प्रकार के प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिस प्रकार के नारे, पोस्टर और मुखौटों का उपयोग किया जा रहा है, वह न सिर्फ अशोभनीय है, बल्कि हमारी नियम प्रक्रियाओं और संसदीय परंपराओं के अनुरूप भी नहीं है. उन्‍होंने कहा कि मुझे बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इसमें प्रतिपक्ष के बड़े नेताओं का आचरण-व्यवहार भी संसदीय व्यवहार के अनुकूल नहीं है.

इसे भी पढें:- UP: यूपी में होमगार्ड के 44 हजार पदों पर होगी भर्ती, चयन प्रकिया में भी किए गए कई अहम बदलाव


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *