ब्यूटी टिप्स। सर्दियां आते ही स्किन को खास केयर की जरूरत पड़ती है। इस मौसम में चलने वाली सर्द हवाएं स्किन को ड्राई करने लगती हैं। सही हाइड्रेशन नहीं मिलने के कारण स्किन पर क्रैक्स और पिंपल्स भी होने लगते हैं। ऐसे में आमतौर पर लोग बॉडी लोशन या क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप इन प्रोडक्ट का रेग्युलर इस्तेमाल करें तो इसमें मौजूद केमिकल्स स्किन ब्रेकआउट की वजह भी बन सकते हैं।
इनके अधिक इस्तेमाल की वजह से पिंपल्स, एक्ने आदि होने लगती हैं जिससे स्किन पर काफी दाग हो जाते हैं। लेकिन अगर आप घर पर कुछ सिंपल और नुचुरल चीजों की मदद से स्किन क्रीम बनाकर इनका इस्तेमाल करें तो आपको काफी फायदा मिल सकता है। ये नेचुरल होते हैं और विंटर में स्किन का बेहतर तरीके से देखभाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं विंटर स्किन लोशन घर पर कैसे बनाएं-
घर पर इस तरह बनाएं विंटर क्रीम:-
विंटर में स्किन केयर के लिए बादाम और एलोवेरा दोनों ही काफी फायदेमंद होते हैं। आप इनकी मदद से आसानी से नेचुरल क्रीम बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत:-
-बादाम 10
–एलोवेरा का एक पत्ता
–विटामिन ई कैप्सूल 2
क्रीम बनाने का तरीका:-
सबसे पहले 10 बादाम लें और उन्हें रात भर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इस बादाम को पानी से निकालकर रखें और इनका छिलका उतार लें। इन्हें मिक्सी में ग्राइंड कर एक कटोरी में रखें। अब दूसरे कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा का ताजा जेल निकालकर रखें। दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और पेस्ट बना लें। अब इसमें दो विटामिन कैप्लूस का ऑयल डालें। इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और तब तक फेटें जब तक की ये जेल जैसा ना दिखने लगें। आप इसमें एक चम्मच गुलाबजल भी डालकर मिला सकते हैं। अब इस पेस्ट को एक कांच के एयर टाइट बोतल में डालें और स्टोर कर लें। इसे फ्रिज में रखें।