ब्यूटी टिप्स। हर किसी को ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पसंद आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए बहुत ज्यादा खर्च करने की जरूरत नही होती है। आप केवल अपनी किचन में केवल थोड़ी सी मशक्कत करके भी स्किन पर मनचाहा निखार ला सकते है। स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए स्किन से डर्ट और गंदगी निकालकर डीप क्लीनिंग करना बेहद जरूरी होता है। जिसके लिए मार्केट में ढेरों महंगे महंगे स्क्रब और स्किन प्रोडक्ट्स मौजूद है। लेकिन उनसे स्किन ड्राई और बेजान हो सकती है। इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, नेचुरल होममेड फेस पैक बनाने की आसान विधि। जिसके इस्तेमाल से आप दमकती हुई स्किन पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं होममेड फेस पैक के बारे में…
फेसपैक के लिए जरूरी चीजें –
-बेसन
-अखरोट
-गुलाब जल
-हल्दी
-विटामिन ई कैप्सूल
-संतरे के छिलके
-चावल का दरदरा आटा
फेस पैक बनाने की विधि –
होममेड फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको संतरे के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर तैयार कर ले। संतरे के छिलकों का पाउडर तैयार करने के बाद एक मुट्ठी चावल को मिक्सर की मदद से दरदरा पीसकर पाउडर तैयार कर लें। चावल के बाद अखरोट को भी मिक्सर की मदद से पीसकर महीन पाउडर तैयार कर लें और दोनों को एक साथ मिला लें।अखरोट और चावल को पीसने के बाद एक छोटी कटोरी लेकर उसमें दो से तीन चम्मच बेसन डालें और पिसा हुआ चावल और अखरोट का पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
अखरोट, चावल और बेसन को मिक्स करने के बाद उसमें हल्दी और संतरे के छिलकों से बनाया हुआ पाउडर मिलाकर आवश्यकता अनुसार गुलाब जल डालें। इन सभी चीजों का पेस्ट बनाते समय गुलाब जल की मात्रा का खास ख्याल रखें, गुलाब जल ज्यादा डालने से पेस्ट पतला हो जाएगा और लगाने में परेशानी होगी। इसके बाद गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बनाने के बाद उसमें विटामिन ई के कैप्सूल भी मिला लें। इस तरह आपका होममेड फेस पैक बनकर तैयार हो गया है। इस फेसपैक को ब्रश या हाथों से चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब ये अच्छे से सुख जाएं तो हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए हटा लें और गुनगुने पानी से चेहरे को धोलें।