ब्यूटी टिप्स। त्वचा पर निखार लाने के लिए टोनर का इस्तेमाल बेस्ट होता है। फेस पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए लोग अक्सर महंगे टोनर का उपयोग करते हैं। हालांकि मार्केट में मिलने वाले टोनर केमिकल युक्त होते हैं। जिससे त्वचा पर कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो स्किन केयर में तुलसी का टोनर ट्राई करके कई लाजवाब फायदों के साथ-साथ त्वचा से जुड़ी सभी दिक्कतों को भी दूर कर सकते हैं।
औषधीय तत्वों से भरपूर तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व मौजूद रहते हैं। तुलसी के पत्तों से नेचुरल टोनर बनाकर त्वचा की कई समस्याओं को हमेशा के लिए गुडबाय कह सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर तुलसी का टोनर बनाने का तरीका-
तुलसी का टोनर बनाने का तरीका:-
तुलसी का टोनर बनाने के लिए पैन में पानी गर्म करें। अब तुलसी की पत्तियों को धोकर इस पानी में डाल दें और पानी आधा होने तक उबालें। अब पैन के पानी को छानकर एयर टाइट कंटेनर में भर दें और फिर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल और ग्लिसरीन डालकर मिक्स कर दें।
तुलसी का टोनर लगाने का तरीका:-
तुलसी का टोनर लगाने से पहले चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से धोकर साफ कर लें। अब फेस को तौलिए से पोछ लें। इसके बाद कॉटन की मदद से चेहरे और गर्दन पर तुलसी का टोनर अप्लाई करें। टोनर सूखने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।
तुलसी का टोनर लगाने के फायदे:-
पीएच मेंटन करने में मददगार-
तुलसी के टोनर में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस करने में सहायक होते हैं। जिससे त्वचा की कई समस्याएं खत्म होने लगती हैं और आपकी स्किन पूरी तरह से प्रॉब्लम फ्री दिखती है।
स्किन का ग्लोइंग सीक्रेट:-
औषधीय तत्वों से भरपूर तुलसी का टोनर त्वचा को डिटॉक्स करने का काम करता है। जिससे स्किन पोर्स में मौजूद बैक्टीरिया और गंदगी साफ हो जाते हैं। साथ ही स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है।
स्किन टाइटनिंग में असरदार:-
तुलसी का टोनर लगाने से स्किन टाइटनिंग में भी काफी मदद मिलती है। इससे त्वचा का ढीलापन कम होने लगता है। वहीं ओपेन पोर्स की समस्या से निजात पाने के लिए भी तुलसी का टोनर लगाना बेस्ट होता है।
त्वचा रहेगी हाइड्रेट:-
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए तुलसी के टोनर का इस्तेमाल बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें मौजूद गुलाब जल और ग्लिसरीन त्वचा का मॉइश्चर बरकरार रखने में सहायक होता है। वहीं बेहतर नतीजों के लिए आप तुलसी के टोनर में एलोवेरा जेल, नीम की पत्तियां और खीरा भी मिक्स कर सकते हैं।