ब्यूटी टिप्स। मानसून के मौसम में ज्यादातर लोगों के लिए त्वचा का ख्याल रखना काफी मुश्किल टास्क बन जाता है। धूप और उमस के कारण कई लोग टैनिंग और सनबर्न का शिकार हो जाते हैं। तो गर्मी और पसीने के चलते आंखों के नीचे डार्क सर्कल आने भी शुरू हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो चाय पत्ती का स्क्रब ट्राई कर टैनिंग और डार्क सर्कल से चुटकियों में छुटकारा पा सकती हैं।
हर घर में चाय पत्ती का इस्तेमाल काफी कॉमन होता है। चाय बनाने से लेकर स्किन केयर और हेयर केयर में कई लोग चाय पत्ती का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय पत्ती में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फ्लेमेटरी तत्व त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव करके टैनिंग और डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने में भी कारगर होते हैं। तो आइए जानते हैं स्किन केयर में चाय पत्ती का इस्तेमाल और इसके कुछ फायदों के बारे में-
चाय पत्ती का स्क्रब बनाने का तरीका:-
चाय पत्ती का स्क्रब बनाने के लिए उबली हुई चाय पत्ती में शहद, गुलाब जल, चावल का आटा और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में गोल-गोल घुमाते हुए फेस और गर्दन पर लगाएं और थोड़ी देर मसाज करने के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।
चाय पत्ती के स्क्रब के फायदे:-
सन-टैन से पाएं राहत:-
चाय पत्ती का स्क्रब सनबर्न और टैनिंग रिमूव करने का बेस्ट नुस्खा है। वहीं चाय पत्ती का स्क्रब पूरी तरह से साइड इफेक्ट फ्री होता है, जिसके कारण इसे लगाने से त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा।
दूर होगा डार्क सर्कल:-
आंखों के नीचे बढ़ता डार्क सर्कल आपके चेहरे की सुंदरता में दाग जैसा नजर आता है। ऐसे में चाय पत्ती का स्क्रब डार्क सर्कल को कम करने में मददगार होता है। नियमित रूप से चाय पत्ती का स्क्रब लगाने से कुछ दिनों में डार्क सर्कल पूरी तरह गायब हो जाता है।
ऑयली त्वचा पर असरदार:-
चाय पत्ती का स्क्रब चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल कम कर फेस पर ऑयल बैलेंस करने में मददगार होता है। जिससे चेहरे पर पिंपल और एक्ने की समस्या से भी आसानी से छुटकारा मिल जाता है।
डलनेस से पाएं निजात:-
मानसून में त्वचा पर बढ़ते डेड स्किन सेल्स आपके स्किन टोन को डल और डार्क बनाने का काम करते हैं। ऐसे में चाय पत्ती का स्क्रब ट्राई कर आप डेड स्किन सेल्स को आसानी से रिमूव कर सकते हैं।