नई दिल्ली। मणिपुर के चूड़ाचांदपुर में सुरक्षा बल द्वारा इलाके से मेइती लोगों को निकालते वक्त चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। इस बीच IRS (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) एसोसिएशन ने कहा कि इंफाल में लेमिनथांग हाओकिप के रूप में पहचाने गए एक टैक्स असिस्टेंट की हत्या कर दी गई है। उन्होंने ट्वीट किया कोई कारण या विचारधारा कर्तव्य पर एक निर्दोष लोक सेवक की हत्या को सही नहीं ठहरा सकती। अधिकारियों ने कहा कि मणिपुर हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई, हालांकि अनौपचारिक सूत्रों ने इस आंकड़े को कई अंकों में रखा।
चूड़ाचांदपुर में यह शूटिंग राज्य के बहुसंख्यक मेइती समुदाय और कुकी जनजाति के बीच भयंकर संघर्ष के दिनों के बाद हुई है, जो बुधवार को क्षेत्र में उत्पन्न हुई थी। शूटिंग तब हुई जब आदिवासियों ने कथित तौर पर क्षेत्र से मेइती को निकालने में हस्तक्षेप करने की कोशिश की। चूड़ाचांदपुर निवासी और शोधकर्ता मुआन हंससिंह ने बताया कि कस्बे में अशांति शुक्रवार शाम करीब 7 बजे शुरू हुई। CRPF के एक कोबरा कमांडो की भी उपद्रवियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने आदेश जारी कर छुट्टी पर गए अपने जवानों से नजदीकी कैंप में रिपोर्ट करने के लिए कहा है।