जल्द ही नए लाइम कलर वेरियंट में Samsung Galaxy S23 होगा लॉन्च

गैजेट्स। स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज में Samsung Galaxy S23 को नए लाइम कलर वेरियंट में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। मालूम हो कि फ्लैगशिप सीरीज को फरवरी में चार कलर ऑप्शन – क्रीम, ग्रीन, लैवेंडर और फैंटम ब्लैक में पेश किया गया था। इस फोन को गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के साथ लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी S23 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 8GB रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। फोन में  6.1 इंच का फुल एचडी + डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है।

नए शेड्स में लॉन्च करेगी कंपनी

Samsung ने Samsung Galaxy S23 को नए शेड्स में लॉन्च करने की घोषणा की है। फ्लैगशिप फोन को इस सप्ताह के अंत में भारत में नए कलर में पेश किया जाएगा। नया कलर वेरिएंट क्रीम, ग्रीन, लैवेंडर और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आएगा, जो कि फरवरी में फोन के लॉन्च के बाद से ही देश में उपलब्ध है।

कीमत

Samsung Galaxy S23 दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 74,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपये है। उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग नए लाइम कलर वेरियंट को भी इसी कीमत पर पेश करेगी।

स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S23  में 6.1 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 425 पीपीआई का सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। गैलेक्सी एस 23 के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में LPDDR5X रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 4.0 की स्टोरेज मिलती है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और तीसरा 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। Samsung Galaxy S23 में 3900mAh की बैटरी और 25 वाट वायर चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *